उत्तराखण्ड
माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी बैठक 10-11 अप्रैल को नैनीताल में होगी
हल्द्वानी
- भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य बैठक में मौजूद रहेंगे वर्तमान समय में लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां” पर व्याख्यान का आयोजन भी किया जायेगा, माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता होंगे भाकपा माले उत्तराखण्ड राज्य कमेटी कमेटी की दो दिवसीय विस्तारित बैठक 10-11 अप्रैल को नैनीताल में होगी। बैठक में पार्टी के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य और माले पोलित ब्यूरो की ओर से राज्य प्रभारी कॉमरेड संजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे। राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक के आरंभ होने से पूर्व 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से “वर्तमान समय में लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन भाकपा (माले) द्वारा नैनीताल में किया जाएगा जिसमें भाकपा (माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य रूप से अपना वक्तव्य रखेंगे।” यह जानकारी भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।उन्होंने कहा कि, “भाकपा माले के ग्यारहवें राष्ट्रीय महाधिवेशन के पश्चात होने वाली राज्य कमेटी की यह बैठक उत्तराखंड में पार्टी के मजबूती के लिए विशेष प्रयासों पर केंद्रित रहेगी। उत्तराखंड में भाकपा माले को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने और पार्टी को उत्तराखंड के तमाम संघर्षों की प्रतिनिधि पार्टी बनाने के लिए आगे बढ़ने का यह सर्वाधिक सही समय है।”माले जिला सचिव ने कहा कि, “देश इस समय जिस तरह की अभूतपूर्व राजनीतिक चुनौती से जूझ रहा है उसमें सांप्रदायिक फासीवादी हमले के खिलाफ देश और राज्य में आंदोलनों की जुझारू और मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी की जरूरत है और भाकपा माले इस चुनौती को गंभीरता से स्वीकार करती है।”माले की उत्तराखण्ड राज्य कमेटी की इस दो दिवसीय बैठक में राज्य में चल रहे आंदोलनों विशेष रूप से जोशीमठ की जनता के संघर्ष, बेरोजगार युवाओं के भर्ती घोटालों की जांच की मांग पर चल रहा संघर्ष, पुरानी पेंशन को लेकर चल रही लड़ाई, आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स की मांगों, जायडस यूनियन समेत सिडकुल में मालिकों की मनमानी के खिलाफ़ चल रहे आंदोलनों, बिंदुखत्ता व अन्य खत्तावासियों, गुर्जरों के बुनियादी अधिकारों का सवाल, कुलसारी में स्टोन क्रशर के खिलाफ जनता के आंदोलन जैसे जनपक्षीय आंदोलनो पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी। साथ ही 15-20 फरवरी 2023 को पटना में संपन्न हुए पार्टी के ग्यारहवें राष्ट्रीय महाधिवेशन के संदेश को पार्टी कतारों व व्यापक जनता के बीच पहुंचाने की भी व्यापक योजना बनाई जायेगी। डॉ कैलाश पाण्डेय, जिला सचिव, भापका माले नैनीताल,,
[masterslider id="1"]