Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस की बड़ी कारवाई, नकली नोटों के साथ पकड़े गए अभियुक्त शिवम वर्मा के यूपी और राजस्थान से जुड़े तार,,

SSP नैनीताल ने नकली नोट गिरोह के नेटवर्क को किया ध्वस्त, शिवम वर्मा से मिली लीड तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का किया खुलासा ,

ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से शिवम वर्मा के खाते में अवैध ट्रांजेक्शन करने वाले 03 लोगों को लालकुआँ पुलिस ने लिया गिरफ्त में नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईन गेमिंग एप, बाइनेंस एप्प, 99 ECH टेलीग्राम ग्रुप से आने वाले रूपयों को क्रिप्टो कैरेंसी में इन्वैस्ट

वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग अभियान के अन्तर्गत लालकुआं पुलिस ने नकली नोट खपाने के गिरोह का पर्दाफाश कर मामले में 09 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को कुल- 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 500-500 के नकली नोट कुल-3,46,500 रूपये बरामद कर सलाखों के अन्दर भेजा गया था।

मामले में अन्य संलिप्त सदस्यों की भी गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश पर मामले की गहन जाॅच किये जाने के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में मुकद्दमा उपरोक्त के अभियुक्त शिवम वर्मा के बैंक खाते मे हुए संदिग्ध ट्राॅन्जक्शन बावत बैंक प्रबन्धक द्वारा थाने में एक तहरीर दी गयी थी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 195/24 धारा 66 सी आईटीएक्ट बनाम शिव वर्मा आदि पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुंआ द्वारा संपादित की जा रही है मुकद्दमा उपरोक्त में शिवम वर्मा के खाते की जांच की तो अभियुक्त शिवम वर्मा के खाते मे आये उक्त पैसा क्रमशः रिहान, शाकिर खान एवं संदीप पंवार के माध्यम से आना पाया गया तथा विवेचना में पाया कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा लोगो से अपनी पहचान छिपाकर उक्त खाते ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से पैसे लिए गए जिसके पश्चात उपरोक्त तीनो को गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया।
 इनके द्वारा पूछताछ में बताया कि वे लोगों से कमीशन के बेस पर जीएसटी खातो का विवरण लेते हैं तथा अपना नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईन गेमिंग एप बाइनेंस एप्प, 99 ECH टेलीग्राम ग्रुप बनाकर लगाते है तथा उनसे जो पैसा आता है वो इन खातो में लेते हैं, तथा उक्त रूपयों को पैसो क्रिप्टो कैरेंसी में इन्वैस्ट करते हैं। उक्त तीनों को थाना हाजा पर 35(3) BNSS का नोटिस तामिल कराया गया है, विवेचना प्रचलित है।

1- रिहान पुत्र साबिर निवासी रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा जिला बरेली उ.प्र
.2-शाकिर खान पुत्र साबिर निवासी रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा जिला बरेली
3-संदीप पंवार पुत्र स्व० हरदेव पंवार निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे चन्देरिया थाना चित्तौडगढ राजस्थान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page