उत्तराखण्ड
महर्षि विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, सांसद अजय भट्ट ने बास्केटबॉल कोर्ट के लिए ₹5 लाख की घोषणा,,
भवाली। महर्षि विद्या मंदिर भवाली का वार्षिकोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियांविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कुमाऊनी एवं पंजाबी लोकनृत्य सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने इनकी खूब सराहना की। प्रधानाचार्य साधना जोशी ने अतिथियों का स्वागत कर वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांसद का संबोधन एवं घोषणासांसद अजय भट्ट ने विद्यालय के संस्कार, अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सांसद निधि से बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण हेतु ₹5 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सड़क निर्माण के लिए ज्ञापनसांसद के भवाली आगमन पर तिरछाखेत ग्रामीणों ने तिरछाखेत-रानीबाग सड़क निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। सांसद ने जर्जर सड़क की स्थिति पर अधिकारियों को सर्वे एवं कार्रवाई के निर्देश दिए तथा समाधान का भरोसा दिलाया। प्रमुख उपस्थित जनकार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा, प्रकाश आर्या, शिवांशु जोशी सहित स्थानीय नेता, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










