उत्तराखण्ड
मदरसा जामिआ बरकाती आमिना में स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ नाजिम ए आला अहमद अली नूरी साहब ने झण्डा फहराया,,
मदरसा जामिआ बरकाती आमिना में स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ नाजिम ए आला अहमद अली नूरी साहब ने झण्डा फहराया इसके बाद राष्ट्र गीत गाया गया इस दौरान प्रधान अध्यापिका श्रीमती तरफीन बेगम ने मदरसे की छात्राओ और तमाम हाजरीन को संबोधित करते हुए स्वतंत्र दिवस पर कहा कि इस देश को आजाद कराने में हमारे अजदादो ने अपने परिवार और अपनी कुर्बानियां दी तब जाकर देश आजाद हुआ था इसी दौरान मदरसे के नाजिम ए आला मौलाना हजरत अहमद अली नूरी साहब ने स्वतंत्र दिवस पर छात्राओं और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में 1947 से पहले गुलाम भारत में देश ने बहुत दंश झेल रहे थे जब कोमी एकता में जमा हुए जब हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी देश के लोगों ने एक झण्डे के नीचे खड़े होकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ़ आज़ादी की लो जलाई अपने परिवार और अपनी जान की कुर्बानी दी तब देश आजाद हुआ था इसी दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद खान ने भी संबोधित करते हुए स्वतंत्र दिवस पर कहा कि देश आजाद कराने में महिलाओं ने अपने परिवार और अपनी जान देकर आजाद कराया था सुखदेव सरदार भगत सिंह और अशफाक उल्ला खान आदि ने देश फांसी के फंदे पर खुशी खुशी देश के लिए चढ़ गए थे तब देश आजाद हुआ था इसी बीच मदरसे के सदस्य मुहम्मद सुलेमान मलिक ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मदरसे में सभी अध्यापिका मोजूद अध्यापिका आयशा बेगम, शहनाज बेगम, मुर्शिदा बेगम, सायमा नूरी, फातिमा नूरी, करीना फातिमा नूरी, अध्यापिकाओ और अध्यापक मौलाना आजम आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मिठाई तकसीम की गई l