उत्तराखण्ड
दंगे के बाद मालिक के बगीचे के आस पास लोगो के घरों में लगे ताले,,
हल्द्वानी। मालिक के बगीचे मे दंगे के बाद वहां के लोग धीरे-धीरे पलायन करके दूसरी जगह को जा रहे हैं। लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं। अपने घरों से लोग सामान लेकर दूसरे जगह जा रहे हैं। अब यह कितने दिनों तक अपने घरों से बाहर रहेंगे।ये ही सवालिया निशान पैदा करता है फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं।
. इसको लेकर शासन द्वारा। बनभूलपुरा मामले में अतिरिक्त चार कंपनी पैरा मिलिट्री की डिमांड, 50 से अधिक लोगो से पूछताछ की जा रही है। और पुलिस ने उन्हें लिया रिमांड पर लिया गया है हल्द्वानी- बनभूलपुरा उपद्र में चार की मौत, कर्फ्यू जारी, चिन्हित होंग दंगा। बनभूलपुरा मामले में शासन ने अतिरिक्त चार कंपनी पैरा मिलिट्री की डिमांड, पर भेज दिया गया है 50 से अधिक लोगो से पूछताछ जारी है इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र बनी हुई है सी सी टीवी फुटेज के आधार पर चिन्नित किया जा है प्रशासन द्वारा कुछ जगह पर स्वास्थ सेवा एवम मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दी है,एवम अति आवश्यक सामग्री का भी प्रशासन द्वारा वितरण किया जा रह है उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है,