Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरखंड पंचायत चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की सूची जारी,

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष पदलो आरक्षण सूची जारी कर दी है। शासन द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह आरक्षण भारत के संविधान के अनुच्छत(D), पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (संशोधित अध्यादेश 2025) तथा आरक्षण नियमावली 2025 के प्रावधानों के अनुधार नि।

गौरतलब है कि इससे पूर्व शासनादेश संख्या 822/XII(1)/2025, दिनांक 11 जून 2025 के प्रस्तर-4.1 में स्पाष्टें स्पाष्ट कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण शासन स्तर से नियमानुसार किया जाएगा।
: हरिद्वार जिले को इस
सूची शासन द्वारा इस पर किसी तकनीकी या प्रशासनिक कारणवश स्थगन का संकेत दिया गया है।: आपत्ति आमंत्रित, सुनवाई की व्यवस्था
यदि किसी भी हितधारक को आरक्षण निर्धारण के संबंध में आपत्ति हिन्दी लिखित रूप में सचिव, पंचायतीराज विभाग, उत्तराखंड शासन, देहरादून के कार्यालय में निर्धारित समयावस्ति के पतरक्ती है. आवश्यकतानुसार मौखिक सुनवाई का भी अवसर दिया जाएगा

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page