Connect with us

उत्तराखण्ड

विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा तहसील परिसर रामनगर मे विधिक साक्षरता एवम जगरुकता शिविर का आयोजन,


नैनिताल,,माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा तहसील परिसर रामनगर मे विधिक साक्षरता एवम जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा नालसा गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वन योजना 2015,महिला प्रतिकार योजना 2020 ,पोक्सो अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013,नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्य, साइबर अपराध एवं डिजिटल गिरफ्तारी ,नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवा योजना 2016 ,सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं ,नशीली दावों के दुरुपयोग के संबंध में युवा पीढ़ी के लिए विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषयों पर विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में संस्थान के आदरणीय प्राचार्य,शिक्षकगण एवं प्रशिक्षु शिक्षकगण छात्र-छात्रा उपस्थित । कार्यक्रम का संचालन अधिकार मित्र श्रीमती मो रफी द्वारा किया गया।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page