Uncategorized
विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर के। मीटिंग हॉल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न कानूनी जानकारी दी गई,,,
रामनगर माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी की मार्ग दर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर के। मीटिंग हॉल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न कानूनी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा लोगों व विद्यालय के बच्चों व गुरुजनों का स्वागत करते हुए पी एल वी श्री जीवन सत्यवली द्वारा कानूनी जागरूकता की उपयोगिता पर बल देते हुए बच्चों से ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में हमेशा प्रतिभाग करने की अपील की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा साइबर अपराध पॉक्सो अधिनियम स्थाई लोक अदालत नशा उन्मूलन नालसा सालसा व डालसा तहसील विधिक सेवा समिति तथा नालसा के टोल फ्री नंबर 15 100 के बारे में तथा नालसा योजना, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ललित तिवारी ने बच्चों को भारतीय न्याय संहिता व नए कानूनौ के बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनय जिंदल, प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, प्रवक्ता गौरव शर्मा, युवा समाजसेवी गणेश रावत, कल्पतरु संस्था के सदस्य अतुल मेहरोत्रा ,एडवोकेट सिद्धार्थ के अलावा अधिवक्ताओं गुरुजनों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन सत्यवली द्वारा किया गया।