Connect with us

उत्तराखण्ड

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 हेतु मतगणना कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन सम्पन्न,,


पिथौरागढ़, ।पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मा. प्रेक्षकगण राजेन्द्र सिंह, श्री प्रहलाद बृजवाल, श्री जीवन सिंह ह्यांकि तथा श्री महेश खरे उपस्थित रहे।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत विकासखंडवार मतगणना कार्मिकों को टेबल नंबर आवंटित किए गए। प्रत्येक विकासखंड में 14 मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं, जहां प्रत्येक टेबल पर 5 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें 1 सुपरवाइज़र तथा 4 सहायक शामिल हैं। प्रत्येक विकासखंड के लिए कुल 28 मतगणना पार्टियाँ गठित की गई हैं, जो दो पालियों में कार्य करेंगी। प्रथम पाली प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02:00 बजे से मतगणना का कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक पाली के लिए दो-दो रिजर्व पार्टियाँ भी तैयार रखी गई हैं । मतगणना 31 जुलाई 2025 को प्रातः 08:00 बजे से आरंभ होगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किए जाने हेतु सभी प्रेक्षकगण को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

उक्त कार्यक्रम में मा. प्रेक्षकगणों के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) अमरेन्द्र चौधरी, प्रभारी अधिकारी (कंप्यूटराइजेशन/वेबसाइट अपलोड)/उपनिदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page