Connect with us

उत्तराखण्ड

छोटे वाहनों से बड़ा खेल…गोदामों में बेधड़क उतर रहा टैक्स चोरी का माल, विभाग बेखबर,

हल्द्वानी। शहर का ट्रांसपोर्ट नगर टैक्स चोरी के गढ़ के रूप में बदनाम होता जा रहा है। कथित ट्रांसपोर्ट कारोबारी बेखौफ होकर नए-नए पैंतरे आजमाकर करोड़ों का खेल खेल रहे हैं और सरकार को भारी राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली समेत अन्य शहरों से बड़े वाहनों के माध्यम से बिना बिल और टैक्स चोरी कर लाये जाने वाला परचून, गुटका व अन्य सामान जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर व किच्छा तक बड़ी आसानी से पहुंचाया जाता है।वहां से यह माल छोटे बंद बॉडी वाहनों व पिकअप आदि वाहनों में भरकर हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर और अन्य गोदामों में उतारा जाता है। इस नए तरीके ने राज्य कर विभाग की चौकियों और मोबाइल टीमों की आंखों में धूल झोंक दी है।

सूत्रों का दावा है कि टैक्स चोरी के इस धंधे में शामिल कारोबारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोदाम किराये पर ले रखे हैं। इतना ही नहीं, गुटका कारोबार से जुड़े कुछ व्यापारियों ने रामपुर रोड पर भी गोदाम बना लिए हैं, जहां खुलेआम टैक्स चोरी का माल उतारा जा रहा है।

आरोप है कि यह सारा खेल विभाग की नाक के नीचे चल रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बताया जाता है कि कथित टैक्स चोरी के खेल ऐसा लिप्त कारोबारियों की राज्य कर विभाग की मोबाईल टीम के चालकों से गहरी सांठगांठ है, जो विभागीय कार्यवाई की पल-पल की जानकारी टैक्स चोरी के खेल में लिप्त कारोबारियों तक पहुंचाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page