उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई – 112 वाहनों के चालान, 6 वाहन सीज,
हल्द्वानी। डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय अधिकारी प्रवर्तन हल्द्वानी के निर्देशन में परिवहन विभाग ने आज सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान कुल 112 वाहनों के चालान किए गए और 6 वाहन सीज किए गए, जिनमें 3 बसें, 2 ऑटो और 1 ई-रिक्शा शामिल हैं।
इसके साथ ही 3 वाहनों की फिटनेस निलंबित की गई।
चेकिंग का दायरा – हल्द्वानी, कालाढूंगी, नैनीताल और बरेली मार्ग पर बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, मोटरसाइकिल व कारों की जांच की गई।
रामनगर क्षेत्र में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुश्री रिशु तिवारी के नेतृत्व में 22 वाहनों के चालान किए गए।
कार्रवाई के प्रमुख कारण
- टैक्स, फिटनेस और परमिट से जुड़े उल्लंघन
- हेलमेट न पहनना
- ओवरलोडिंग
- यांत्रिक खराबी
- परमिट शर्तों का उल्लंघन
- चालक की निर्धारित यूनिफ़ॉर्म न पहनना
- सीट बेल्ट न लगाना
- ओवरस्पीड
अभियान में शामिल अधिकारी जितेंद्र सांगवान, श्रीमती अनुभा आर्य, श्रीमती अपराजिता पांडे, नंदन रावत, रामचंद्र पवार, गिरीश कांडपाल, अजय गुप्ता, सुश्री रिशु तिवारी, अनिल कार्की, अरविंद, चंदन ढैला, श् मोहम्मद दानिश।





