Connect with us

उत्तराखण्ड

भूमि रजिस्ट्री को लेकर भू-माफियाओं ने किया परिवार पर हमला, जबरन हस्ताक्षर करवाने की कोशिश,

हल्द्वानी। ग्राम हरिपुर फुटकुओं निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके और उनके परिवार के साथ भू माफियाओं द्वारा रजिस्ट्री/बैनामा करवाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार, उनकी सहखातेदारी में भूमि का कोई विधिवत बटवारा नहीं हुआ है और 8 बीघा भूमि का एक आपसी समझौता हुआ था, जिसमें प्रार्थी को 5 बीघा भूमि का भुगतान किया गया था।

लेकिन अब गंगा सिंह खेतवाल, महिपाल डसीला और वीर सिंह उर्फ टोनी द्वारा शेष 21,000 फीट भूमि का रजिस्ट्री/बैनामा करने के लिए प्रार्थी और उनके परिवार पर दबाव डाला जा रहा है। धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि जब उन्होंने इस पर विरोध किया तो भू माफियाओं ने उन्हें और उनके परिवार को जबरन काले रंग की स्कॉर्पियो में डालकर एक भवन में ले गए और बंद रखा गया उसके बाद दस्तावजों पर ज़बरदस्ती हस्ताक्षर कराए एवं धमकी दी उसके बाद उप निबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने के लिए लाया और मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

धर्मेन्द्र सिंह ने इस मामले की शिकायत उप निबंधक कार्यालय में दी है और उनके परिवार को भू माफियाओं से जानमाल का खतरा बना हुआ है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ जबरन हस्ताक्षर भी कराए गए हैं और अब वे रजिस्ट्री के खिलाफ हैं।

वहीं, प्रार्थी के द्वारा दी गई शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस द्वारा भी जांच की जा रही है। धर्मेन्द्र सिंह ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page