उत्तराखण्ड
लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम में बनेंगे बाईपास,
लालकुआं। नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में मंगलवार को एक शिष्टमंडल ने दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए लालकुआं शहर में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या और बाईपास निर्माण की आवश्यकता को लेकर मांग उठाई। लालकुआं नगर, जिसका क्षेत्रफल केवल एक किलोमीटर है, शहर के बीचों-बीच से गुजर रहे हाईवे के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यवसायिक ट्रैफिक, भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही के चलते प्रत्येक दिन जाम की समस्या विकराल होती जा रही है।
सांसद ने बताया कि 2022 के चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लालकुआं बाईपास बनाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। इस अवसर पर मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “लालकुआं के साथ हल्द्वानी एवं काठगोदाम में भी बाईपास का निर्माण करवाया जाएगा।” उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल तीनों बाईपास के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जिससे उत्तराखंड आने-जाने वाले पर्यटकों और आम लोगों को सुगमता मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या स्थायी रूप से हल होगी।
मंत्री ने सांसद अजय भट्ट को निर्देशित किया कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर इसकी विधिवत घोषणा करें। इस मुलाकात के दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, सभासद धन सिंह बिष्ट, सचिन अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, पत्रकार राजेंद्र पन्त, रमाकांत और वीरेंद्र कोरंगा भी उपस्थित रहे।
यह घोषणा क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है, अब लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम में शीघ्र ही आधुनिक बाईपास निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.















