उत्तराखण्ड
झील प्रेमी बृजवासी के पिछले 7 सालों से झील की गंदगी निकासी-सफाई के लगातार किए जा रहे प्रयास अब रंग लाने लगी है,,
चंदन सिंह कुल्याल भीमताल
बड़े लंबे दशक से भीमताल झील गाद,मिट्टी,गंदगी से मलिन पड़ी है जिसके 3 दशक बाद अब सिंचाई विभाग झील की निकासी,सफाई को तैयार हुआ है अब देखना है कि क्या पूरी झील मलुवा मुक्त हो पाएगी झील प्रेमी बृजवासी के पिछले 7 सालों से झील की गंदगी निकासी-सफाई के लगातार किए जा रहे प्रयास अब रंग लाने लगे हैं आज विभाग ने झील में मशीन सफाई के लिए उतारी भीमताल पर्यटन प्रदेश की मुख्य झील देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद यह झील पिछले 3 दशक से गाद मिट्टी मलबा गंदगी से भरी पड़ी हुई है, भीमताल वासियों की बार-बार माँग करने के उपरांत भी इस झील के लिए केंद्र,राज्य कहीं से भी बजट पास न हो सका, सभी झील प्रेमी शहर की जनता बड़ी मायूस थी, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी पिछले 7 सालों से लगातार केंद्र, राज्य, जिला प्रशासन, विभागों के साथ बार बार पत्राचार कर रहे थे, लगातार 2 वर्षो तक झील की सफाई कूड़ा हटाकर शासन प्रशासन को चेताने का भी कार्य किया, अभी जनवरी माह से डेल्टा दिखने पर अब तक लगातार विभागीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, कुमाऊँ आयुक्त, विभागीय शासन सचिव, मुख्य सचिव,विधायक, सांसद, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री मंत्री एवं प्रधानमंत्री तक संपर्क साधा, ज्ञापन भेजे, बृजवासी ने मामला लगातार नेशनल चैनल, दर्जनों समाचार पत्रों आदि में उठाकर झील को मलबा-गंदगी मुक्त कराने,बजट पास करने की गुहार लगाई जिसके परिणामस्वरूप शासन-प्रशासन जगा और सिंचाई विभाग द्वारा झील में मशीन उतार सफाई की शुरुआत हुई, झील प्रेमी बृजवासी ने विभाग से पूर्ण निष्ठा के साथ पूरी झील को गाद-मलुवा मुक्त बनाने कि माँग की है आशा है विभाग झील को स्वच्छ निर्मल बनाने का कार्य करेगा l🙏