उत्तराखण्ड
कुमायूँ टाइम्स” के संपादक कृष्ण कुमार गुप्ता नहीं रहे — कुमाऊं की निर्भीक पत्रकारिता ने खोया अपना सच्चा प्रहरी,
हल्द्वानी। कुमायूँ टाइम्स के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कुमार गुप्ता का रविवार को 88 वर्ष की आयु में हृदयाघात से निधन हो गया। वे कुमायूं की पत्रकारिता को नई पहचान देने वाले श्री थे, जिन्होंने छोटे और मझोले अखबारों को सशक्त मंच प्रदान कर इस क्षेत्र की निर्भीक पत्रकारिता का सच्चा प्रहरी बने। उनका निधन कुमाऊं की पत्रकारिता के लिए एक बड़ी क्षति है।कृष्ण कुमार गुप्ता ने अपने जीवनकाल में क्षेत्रीय खबरों और पत्रकारिता में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई, जो सदैव लोगों के बीच याद रखी जाएगी। उनकी मेहनत और पत्रकारिता की प्रतिबद्धता से कुमायूँ के पत्रकारिता जगत को नई दिशा मिली। उनके निधन पर क्षेत्र के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासकीय अधिकारी शोक व्यक्त कर रहे हैं।यह समाचार कुमायूं के पत्रकारिता क्षेत्र के लिए एक दुखद घटना है, जिसमें एक सच्चे प्रहरी का जाना हुआ है। उनकी यादें और उनका योगदान सदैव अमर रहेगा।
























