Connect with us

उत्तराखण्ड

सारथी फाउंडेशन समिति के तत्वाधान मै माघ मास की खिचड़ी वितरण ,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हलद्वानी ,सारथी फाउंडेशन समिति के खिचड़ी वितरण में पहुंचे मेयर गजराज बिष्ट , सारथी फाउंडेशन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पटका पहनाकर फूलों के गुलदस्ते से उनके मेयर बनने के प्रथम आगमन पर संस्था द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया, तत्पश्चात मेयर गजराज बिष्ट जी द्वारा खिचड़ी का प्रसाद उपस्थित सभी लोगों के साथ ग्रहण किया और संस्था को जनहित के कार्यों के लिए मेयर द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया,वार्ड 10 से पार्षद श्रीमती बीना चौहान,वार्ड 48 से पार्षद मुकुल बलुटिया को भी संस्था द्वारा पटका पहनाकर शुभकामनाएं दी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भुवन तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में सभी ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
आज के कार्यक्रम में सारथी फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष नवीन पंत,सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,कोषाध्यक्ष कमल जोशी, समन्यवक दीक्षा पन्त पाण्डे,उपाध्यक्ष हेमा जोशी सचिव गीता बेलवाल,बबिता तकवाल,पूजा पंत,भावना जोशी, चन्द्रा पन्त,केतन जायसवाल,भवानी शंकर सूठा,संतोष गौड़,हरीश जोशी,अजय प्रकाश जोशी ,युगल मेलकानी,अर्जुन मौर्या,जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे, खिचड़ी कार्यक्रम प्रकाश रावत,चंदन बिष्ट,कमल जोशी सहित आने जाने वाले सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया..!!

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page