उत्तराखण्ड
काठगोदाम पुलिस ने अलग-अलग 03 मामलों में अवैध शराब के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ,,प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है ।
प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में दिनाँक- 31/03/2025 को 03 अलग अलग मामलों में 14 बोतल व 105 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद की है।
– पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान स्टेडियम से लगभग 100 मी0 गोलापुल की ओर अभियुक्त चंदन राम पुत्र स्वर्गीय भवान राम निवासी नवाड खेड़ा गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 14 बोतल बाजपुर गुलाब माल्टा के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 32/2025धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मित्र कालोनी तिराहा के पास स्थित न्यू शॉप के सामने निर्माणाधीन भवन थाना काठगोदाम से अभियुक्त श्याम आर्य पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी बेड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुआदूंगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 53 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 33/2025धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
3- पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुमाऊं कालोनी नंद बिहार बंजरखेत थाना काठगोदाम से अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी कुमाऊं कालोनी नंद बिहार दमुआदूंगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 52 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 34/2025धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम- म.उ.नि. नीतू सिं ,,उप निरीक्षक अरुण सिंह राणा, अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद ,,कॉन्स0 सुरेंद्र सिंह ,,कॉन्स0 प्रेम प्रकाश, कॉन्स0 भुवन चंद्र, कॉन्स0 बसंत कुमार, ,,कॉन्स0 अशोक रावत

