Connect with us

उत्तराखण्ड

काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे — शहीदों को श्रद्धांजलि,

हल्द्वानी, — काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन (कार्लोस) द्वारा आज प्रभात फेरी और सभा का आयोजन किया गया।
सुबह 5:00 बजे मुखानी चौराहे से दमुवाढूंगा पंचक्की चौराहे तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके बाद एक संक्षिप्त सभा हुई।

सभा में वक्तव्य देते हुए चन्दन ने कहा:
“9 अगस्त 1925 को कुछ वीर क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला देने वाला काकोरी ट्रेन एक्शन अंजाम दिया। उनका उद्देश्य एक बराबरी पर आधारित समाज का निर्माण और देश को गुलामी से मुक्ति दिलाना था। यह घटना अंग्रेजी सत्ता के ताबूत में अंतिम कील साबित हुई।”

टी.आर. पांडे ने कहा:
“आजाद भारत में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास जैसी मूलभूत जरूरतों पर बराबरी का प्रश्न अनुत्तरित है। सरकारें आज भी जाति-धर्म के आधार पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाती हैं। पूंजीपति मेहनतकश जनता का शोषण जारी रखे हुए हैं। हमें इन शहीदों के सपनों का भारत बनाना होगा और उनके विचार जन-जन तक पहुंचाने होंगे।”

प्रभात फेरी और सभा में मोहान मटियाली, शेखर, रियासत, टी.आर. पांडे, रहीस, अशोक कुमार,
महेश, उमेश पांडे, हेमा, चन्दन आदि साथियों ने भाग लिया।
अंत में अशफाक़ और रामप्रसाद बिस्मिल का प्रसिद्ध गीत “सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है” सामूहिक रूप से गाया गया।
कार्यक्रम का संचालन मोहान मटियाली ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page