उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ताज चौराहा से लाइन नंबर 1 में अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया,,
हल्द्वानी, 2 जनवरी 2026: नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने आज ताज चौराहा से लाइन नंबर 1 क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस कार्रवाई में गंदगी फैलाने पर 14,000 रुपये का चालान किया गया, तीन गाड़ी सामान जब्त किया गया तथा नाली पर बने सात अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। अभियान में एसपी सिटी, मनोज कत्याल नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी एवं अन्य टीम सदस्य शामिल रहे।कार्रवाई के मुख्य बिंदुचालानी कार्यवाही: गंदगी पर 14,000 रुपये का जुर्माना।जब्ती: तीन गाड़ी भर सामान जब्त।ध्वस्तीकरण: नाली पर बनी सात संरचनाएं हटाई गईं ।शामिल अधिकारी एवं टीमएसपी सिटीनगर नगर निगम आयुक्त परितोष वर्मा नगर मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान उपजिलाधिकारी राहुल शाह हल्द्वानी संयुक्त दल के सदस्य मौजूद थे उन्होंने कहा कि यह अभियान शहर को स्वच्छ एवं यातायात सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त रखे ताकि कोई असुविधा न हो,,





















