उत्तराखण्ड
नगर आयुक्त और कोतवाली एसओ के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान, तीन ट्रॉली सामान जब्त, 11 हजार के चालान,,
हल्द्वानी अतिक्रमण को लेकर शहर में सोमवार को नगर आयुक्त महोदय एवं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य मुख्य बाज़ार क्षेत्रों में सड़क एवं फुटपाथों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करना और पैदल चलने वालों को राहत देना रहा। ऐसे संयुक्त अभियान प्रायः भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की समस्या और अव्यवस्था को कम करने के लिए चलाए जाते हैं।
अतिक्रमण विरोधी यह कार्रवाई मुख्य बस अड्डे से शुरू होकर सदर बाजार, मीरा बाजार, बर्तन बाजार, पटेल चौक और भौरों चौक तक चलायी गई। टीम ने पूरे मार्ग पर दोनों ओर दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण, ठेलों व अवैध रूप से सड़क पर रखे गए सामान की जांच की। रास्ते संकरे होने और भीड़भाड़ बढ़ने की शिकायतों के मद्देनजर इन इलाकों को विशेष रूप से चिह्नित किया गया था।
कार्रवाई के दौरान टीम ने कई स्थानों पर फुटपाथ और सड़क पर फैले सामान को तत्काल हटवाया। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए तीन ट्रॉली सामान को कब्जे में ले लिया गया। दुकानदारों और फेरी वालों को हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि अन्य शहरों में चलाए जा रहे इसी प्रकार के अभियानों में भी किया जाता है।
अभियान के दौरान पांच व्यापारियों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण और संबंधित उल्लंघनों के लिए कुल 11,000 रुपये के चालान काटे गए, जिससे बाजार क्षेत्र में हलचल देखी गई और कई दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान पीछे समेटना शुरू कर दिया। अन्य नगर निगम क्षेत्रों में भी हाल के अभियानों में चालान और सामान जब्ती को एक प्रभावी कार्रवाई के रूप में अपनाया जा रहा है।
कार्यवाही में पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम शामिल रही, जिसमें नगर निगम के प्रवर्तन एवं राजस्व से जुड़े कार्मिक और कोतवाली का पुलिस बल साथ रहा। अधिकारियों ने मौके पर व्यापारियों और राहगीरों को ब्रीफ करते हुए बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि सार्वजनिक स्थान आमजन के उपयोग के लिए सुरक्षित और सुगम बने रहें। कई शहरों में ऐसे लगातार अभियान चलने से बाजार क्षेत्रों में अनुशासन और स्वच्छता में सुधार दर्ज किया गया है।,,










