Connect with us

उत्तराखण्ड

कैची धाम को करे जाम मुक्त: पहाड़ी आर्मी,



पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,, पहाड़ी आर्मी ने आज एक बैठक की जिसमें तमाम तरह की आम जनमानस की दिक्कतों को लेकर विचार किया गया जिसमें तीर्थ स्थान कैंची धाम को लेकर आज पहाड़ी आर्मी के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल जी के अध्यक्षता मे जिला कमेठी एवं नगर कमेठी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा की जिले मे पानी की समस्याओं से लोग परेशान है हफ्तों तक पानी नही मिल रहा है जल संस्थान सोया हुआ है उसको जगाने का काम करना पड़ेगा , और हल्द्वानी में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है कोई उसको सफाई करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जबकि अब गर्मी के दिन आ रहे हैं और डेंगू ,मलरेया ,चिकनगुनिया आदि बीमारियों का फैल सकती है अगर नगर निगम समय रहते हुए उचित व्यवस्था नहीं गई तो पहाड़ी आर्मी नगर निगम के खिलाफ सड़क पर उतरेगी बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष भुवन पांडे जी के द्वारा किया गया ओर नगर अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा प्राइवेट प्राइवेट स्कूल में जो आराजकता फैली हुई है स्कूल प्रशासन द्वारा जो मनमानी तरीके से तरीके से फीस में वृद्धि की जाती है हम इसका विरोध करते है ओर बैठक मे जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल जी ,जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा जी , कोषाध्यक्ष भगवंत सिंह राणा जी, कोषाध्यक्ष बलवीर जोशी जी, कमलेश खंडूडी जी, खुशाल सिंह मेहरा जी,सतीश फुलारा जी, कैलाश डालाकोटी जी,गोपाल बिस्ट जी,दीप पांडे जी ,नारायण सिंग बर्गली जी,एडवोकेट नवीन चंद्र तिवारी ,कमल चंद्र जी,धरम राय जी,आदि कार्यकर्ता बैठक मे शामिल हुए

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page