उत्तराखण्ड
राज्यपाल से जैन समुदाय प्रतिनिधिमण्डल की शिष्टाचार भेंट,
देहरादून, 30 सितम्बर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में जैन समुदाय के एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।राज्यपाल ने जैन समाज की अहिंसा, सत्य, अनुशासन और शिक्षा जैसे उच्च जीवन मूल्यों की परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि जैन समुदाय ने सदैव सेवा, संस्कार और समाजहित के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा और संस्कारों के क्षेत्र में जैन समाज की पहलों को प्रेरणादायी बताया और कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने अपनी वर्तमान गतिविधियों, सामाजिक पहलों एवं उनसे जुड़ी चुनौतियों की जानकारी राज्यपाल को दी। साथ ही समुदाय की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों और भविष्य की योजनाओं के विषय में अवगत कराया।
















