उत्तराखण्ड
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेंट की गई “जय माँ बगलामुखी” व “माँ भद्रकाली” पुस्तकें,
नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर आज वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा लिखित “जय माँ बगलामुखी” एवं “माँ भद्रकाली” पुस्तकें ससम्मान भेंट की गईं। इस अवसर पर नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट के साथ लालकुआँ क्षेत्र के पत्रकार एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
पुस्तकों को प्राप्त करते हुए मंत्री श्री गडकरी ने लेखक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ये पुस्तकें उत्तराखण्ड राज्य में तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकों के माध्यम से देश-दुनिया को देवभूमि के पौराणिक तीर्थों की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को जानने-समझने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, लालकुआँ प्रेस क्लब अध्यक्ष बी० सी० भट्ट, मुख्य लेखक रमाकान्त पन्त, सभासद धन सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं समाजसेवी विरेन्द्र कोरंगा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।















