उत्तराखण्ड
अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग 2026 के शुभारंभ में जगमीत सिंह आनंद मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया,,
उत्तराखंड,
हल्द्वानी : अंडर। 19 जिला क्रिकेट लीग 2026 के शुभारंभ समारोह में जगमीत सिंह आनंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय लेते हुए उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की।जगमीत सिंह आनंद ने कहा, “उत्तराखंड में होनहारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उचित मंच न मिलने पर निराशा महसूस होती है जिससे युवाओं की खेल में रुचि कम हो गई है। युवा इस आशा में खेलते हैं कि कभी न कभी उन्हें मौका मिलेगा। उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड का गठन न होने से यूवी को स्थान नहीं मिल पा रहा। उन्होंने नई पीढ़ी को संदेश दिया कि वह नशे से दूर रहें और खेलों में रुचि दिखाएं। सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “खेल का नशा हर युवा पर होना चाहिए, जो देश के लिए वरदान सिद्ध होगा। आज युवा वर्ग नशे में लिप्त होता जा रहा है।”अंत में, उन्होंने सभी युवाओं से अपील की, “खेलों से जुड़ो और देश-प्रदेश का नाम रोशन होगा !

























