उत्तराखण्ड
4 अक्टूबर से नैनीताल के चूनाखान में शुरू होगा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200
नैनीताल, चूनाखान-बैलपड़ाव स्थित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी में 4 अक्टूबर 2025 से इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ), इंग्लैंड के अधीन आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें लगभग 150 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।टूर्नामेंट के निदेशक डी.एस. रावत ने बताया कि आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अब तक 105 पुरुष एवं 10 महिला खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अवनीश रस्तोगी बनाए गए हैं।डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रविष्टि के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन है। इच्छुक खिलाड़ी आईटीएफ मास्टर्स टूर कैलेंडर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसोसिएशन स्थानीय स्तर पर टेनिस के प्रचार-प्रसार एवं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है�
















