Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में 22 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय हिमालयी महिला सम्मेलन, संस्कृति और नेतृत्व पर होगा केंद्रित,,

:हल्द्वानी/नैनीताल,,: हल्द्वानी शहर 22 नवंबर को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। इस दिन “अंतरराष्ट्रीय हिमालयी महिला सम्मेलन” का आयोजन हल्द्वानी कठघरिया के देवाशीष बैंकट हॉल में प्रातः 10:30 बजे होगा। इस सम्मेलन में भारत, नेपाल और तिब्बत (एक्साइल) के प्रतिनिधि सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।यह आयोजन भारत–नेपाल हिमालयी लोक संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हिमालयी समाज, महिला नेतृत्व तथा सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। परिषद के संस्थापक एडवोकेट भुवन भट्ट ने बताया कि कुमाऊं की धरती सदियों से भारत–नेपाल–तिब्बत की सांस्कृतिक धारा को जोड़ती रही है और यह सम्मेलन उसी परंपरा को पुनः स्थापित करने का प्रयास है।सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ. गीता सिंह, तिब्बती पार्लियामेंट-इन-एक्साइल के पूर्व डिप्टी स्पीकर आचार्य येशी फुंटसोक, नेपाली लोक कलाकार इब्सल संजयाल एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।कार्यक्रम हिमालय परिवार, हिमालयी अधिवक्ता परिषद तथा नारद संचार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिससे यह अधिक प्रभावी और व्यापक होगा। सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य हिमालयी महिलाओं की भूमिका, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, पर्वतीय समाज की चुनौतियों और भारत–नेपाल–तिब्बत के सांस्कृतिक संबंधों पर गंभीर चर्चा करना है।यह आयोजन हल्द्वानी और नैनीताल की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।मीडिया संपर्क: बृजेश भट्ट। 9999280664

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page