उत्तराखण्ड
कोटाबाग बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन निरीक्षण,
कोटाबाग (नैनीताल) – आयुक्त, अपर आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के निर्देश पर जिलाधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में मंगलवार को कोटाबाग बाजार में एक दर्जन मिठाई और किराने के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खाद्य कारोबार स्वामियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने, बिना बिल के खरीद-फरोख्त न करने तथा प्रतिष्ठानों में नियमित सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। संदेहास्पद सामग्री मिलने पर जनहित में सब्जी मसाला और नमकीन के कुल दो नमूने प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु भेजे गए।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व को लेकर विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है और किसी भी परिस्थिति में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।
















