Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025,

स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 स्थान: आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव
तारीख: 15-16 अगस्त 2025
आयोजक: डीटीए नैनीताल एवं आप्टिमम टेनिस एकेडेमीमुख्य उद्देश्य

स्थानीय स्तर पर टेनिस खेल को बढ़ावा देना

खिलाड़ियों को चिकित्सीय व विश्व स्तरीय खेल संस्कृति से जोड़ना

प्रतियोगिता की मुख्य बातें

चौथी बार इस स्पर्धा का आयोजन (हल्द्वानी इन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट)

भाग लेने वाली टीमें:

नैनीताल (2 टीमें)

रानीखेत (1)

हल्द्वानी (2)

रूद्रपुर (1)

चूनाखान (1)

रामनगर (1)

प्रति टीम 6 खिलाड़ी

फॉर्मेट: टीम चैम्पियनशिप व डबल्स इवेंट

2 पूल, प्रत्येक से शीर्ष 2 टीमें सेमीफ़ाइनल में

जीत = 5 अंक, हार = 0 अंक, ड्रॉ = 2 अंक

मैच: वन सैटर, ड्यूस पर गोल्डन प्वाइंट, 6-ऑल पर टाई-ब्रेक (7 प्वाइंट)

प्रयुक्त बॉल: Babolat All Court

सिंगल्स इवेंट

  • आयु वर्ग:
    1. 45 वर्ष से कम
    2. 45+ से 55 वर्ष
    3. 55+ वर्ष
  • नॉकआउट आधार, वन सैटर
  • लगभग 46 खिलाड़ियों की भागीदारी

प्रतिभागी ज़िले

नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर

चर्चित खिलाड़ी

  • अमर जगाती (नैनीताल) – ITF MT100 रनर-अप
  • ललित मोहन जोशी (गोल्ड – ऑल इंडिया फॉरेस्ट मीट 2024)
  • मोहित सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह बिष्ट (सिल्वर – फॉरेस्ट मीट)
  • आसिम बेग, राजेश कुमार, हेमंत सिंघल (रूद्रपुर)
  • मानस तिवारी, सुमित तिवारी, गौतम जोशी, रजत सती (रामनगर/हल्द्वानी)
  • लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र सिंह बिष्ट आदि

मुख्य अतिथि / विशिष्ट अतिथि

  • उद्घाटन: श्री डी.एस. रावत (सेवानिवृत्त एडिशनल आयकर आयुक्त)
  • विशिष्ट अतिथि: श्री कंचन लोहनी (मुख्य प्रबंधक, PNB हल्द्वानी)
  • समापन: श्री सुमित गोयल (उपाध्यक्ष UTA, देहरादून)
  • विशिष्ट अतिथि: श्री हरीश प्रसाद (सेवानिवृत्त, प्रधानाचार्य NCEART भोपाल)

स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त)

  • विशेष आयोजन: डीटीए नैनीताल परिवार व सभी प्रतिभागी संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पर्व मनाएंगे
  • मुख्य अतिथि: श्री डी.एन.एस. बिष्ट (सेवानिवृत्त IG, CRPF)
  • सम्मान:
    • श्री जी.एल. साह (वरिष्ठ खिलाड़ी, नैनीताल) – लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page