उत्तराखण्ड
बागजाला में अनिश्चितकालीन आंदोलन 24वें दिन भी जारी, महिला शक्ति ने दी सफलता की आशा”
हल्द्वानी : बागजाला गांव में भूमि मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों की रोक हटाने और पंचायत चुनाव के अधिकार बहाल करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी रहा। यह आंदोलन 18 अगस्त से चला आ रहा है, लेकिन सरकार, जिला प्रशासन और वन विभाग की उदासीनता के कारण अब तक कोई हल नहीं निकला है।
अखिल भारतीय किसान महासभा की अध्यक्ष विमला देवी ने कहा कि महिला शक्ति की हिस्सेदारी इस आंदोलन की सफलता की कुंजी है, जैसा कि पहले चिपको आंदोलन, नशा नहीं रोजगार दो और उत्तराखण्ड आंदोलन में हुआ था। राजदा ने कहा कि बागजाला गांव में सभी धर्म व जाति के लोग सदैव मिल-जुलकर रहे हैं और इस एकता को कायम रखते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।
धरने में आनंद सिंह नेगी, डॉ. कैलाश पाण्डेय, वेद प्रकाश, विमला देवी, राजदा समेत अनेक ग्रामीण सक्रिय रूप से शामिल हुए।
















