उत्तराखण्ड
एस बी आई की म्युचुअल फंड की शाखा का उद्घाटन,,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी आज गुरुनानक टावर दुर्गा सिटी सेंटर में आज एस बी आई की म्युचुअल फंड की शाखा का उद्घाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंक के.के. विश्नोई द्वारा किया जिसने भारतीय स्टेट बैंक मुनीश सभरवाल जोनल हेड-उत्तर समीर सक्सेना क्षेत्रीय प्रमुख उत्तराखंड और राकेश नेगी, शाखा प्रबंधक एवं प्रभाकर केशमीर की उपस्थिति में, एसबीआई म्यूचुअल फंड क्षेत्र में अग्रणी एएमसी है। कार्यालय खोलने का उद्देश्य क्षेत्र में म्यूचुअल फंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रवि बर्थनाल जी महेश चंद्र कुलबे और आम जनता का इस पर विश्वास दिलाना ही हमारा उद्देश्य है : एसबीआई म्यूचुअल फंड भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड है, जिसका एयूएम 11.25,000 करोड़ है।।।यह भारतीय स्टेट बैंक और AMUNDI के बीच एक संयुक्त उद्यम है।।AMUNDI एक अग्रणी यूरोपीय एसेट मैनेजर है, जो शीर्ष 10 वैश्विक खिलाड़ियों में शुमार है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में हमारी चौथी शाखा का उद्घाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंक के कर कमलों द्वारा की किया उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के अलावा हमारी देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में भी शाखाएँ इस दौरान उप महाप्रबंक ने कहा कि स्टेट बैंक पर हर किसी का विश्वास है शाखाओं में ही इस योजना का लाभ ग्राहकों को दिया जाता है आज इस दौरान एक अन्य शाखा को खोला गया है उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7 जिलों का नेतृत्व करता है 6 जिले कुमाऊं के आज गढ़वाल का स्टेट बैंक हर ग्राहक का विश्वनीय बैंक है और हमारा प्रयास रहता है कि हर ग्राहक को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके ,, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एस बी आई म्युचुअल फंड की एक अलग पहचान बनी हुई है,,