उत्तराखण्ड
इंजीनियर्स प्रीमियर टेनिस लीग के तीसरे सीजन का भव्य आगाज, ‘टेनिस टेक्निक्स’ पुस्तक का लोकार्पण,
जयपुर, ,, वेदा एसपीएसएल फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व की एकमात्र इंजीनियर्स प्रीमियर टेनिस लीग (EPTL) के तीसरे सीजन का शुभारंभ जयपुर के प्रतिष्ठित जय क्लब में भव्य समारोह के साथ हुआ। अर्जुन अवार्ड विजेता जगसीर सिंह, जे.डी. माहेश्वरी, सुनील जैन, सुनील बंसल और सुरेश अग्रवाल जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर जय क्लब कार्यकारिणी से अध्यक्ष रामचरण गुप्ता, सचिव मनोज दसोत, खेल सचिव संजय अजमेरा और अमर उजाला के भूतपूर्व संपादक हरीश चंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
समारोह का मुख्य आकर्षण जगसीर सिंह के प्रेरणादायक शब्द रहे, जिन्होंने कहा, “टेनिस केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक है। इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स का इस खेल में आना, खेल और पेशेवर कौशल के संगम का अनूठा उदाहरण है।”
इस अवसर पर ‘टेनिस टेक्निक्स’ पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया, जिसे श्री बृजेश प्रजापति (निदेशक, दूरसंचार विभाग) ने लिखा है। यह पुस्तक टेनिस की आधुनिक तकनीकों और रणनीतियों पर केंद्रित है और खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
उद्घाटन के साथ ही मुकाबले शुरू हो गए, जिनमें भारत के विभिन्न राज्यों से 128 खिलाड़ी टीम चैंपियनशिप में और लगभग 72 खिलाड़ी सिंगल्स व डबल्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। 16 टीमें, प्रत्येक में अधिकतम 8 खिलाड़ी, प्रतिष्ठित खिताब के लिए संघर्ष कर रही हैं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डनलप, केएमटी, वीवो मोबाइल्स, अमूल, एमएसआई, मार्शल्स कार्नर, यावी, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, अक्षत, एसजीएम आउटडोर्स, फार्टी क्लब और ग्रासफील्ड जैसे ब्रांड्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खिलाड़ियों का चयन 9 मार्च को जयपुर के हिल्टन होटल में हुई नीलामी के माध्यम से किया गया था।
मुख्य आयोजक वीरेंद्र सिंह, डॉ. चारू और विनय गोदा ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक होगी। जयपुर के टेनिस प्रेमियों को सांसें रोक देने वाले मुकाबलों का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा, और EPTL 2025 का यह संस्करण एक यादगार आयोजन बनने के लिए पूरी तरह तैयार है!

