उत्तराखण्ड
हल्द्वानी टेनिस प्रतियोगिता 2023 के तीसरे दिनरामनगर के कमल सती ने बेह्तरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नैनीताल के आईटीएफ खिलाड़ी अमर जगाती को 7-1 से हराया।,,
द्वितीय ऑमंत्रण हल्द्वानी टेनिस प्रतियोगिता 2023 के तीसरे दिन चूनाखान(बैलपड़ाव) स्थित, आपटिमम टेनिस एकेडेमी में सिंगल्स इवेंट के प्रथम मैच में देवेन्द्र सिंह रावत, रामनगर ने नैनीताल के पूरन सिंह बिष्ट को 7-5 से, द्वितीय मैच में रामनगर के उदीयमान टेनिस खिलाड़ी मानस तिवारी ने एक तरफा मुकाबले में नैनीताल के अक्षय साह को 7-1से, तीसरे मैच में रामनगर के कमल सती ने बेह्तरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नैनीताल के आईटीएफ खिलाड़ी अमर जगाती को 7-1 से हराया। डबल्स इवेंट में रामनगर के मानस तिवारी व सुमित तिवारी ने नैनीताल के अजय एलहेंस, आईटीएफ खिलाड़ी व पूरन सिंह बिष्ट की जोड़ी को 7-2 से, नैनीताल के मानवेंद्र हरबोला व अमर जगाती को रामनगर के देवेन्द्र सिंह रावत व ललित जोशी ने टाई ब्रेक में 7- 5 से हराया।टीम चैम्पियनशिप में अभी तक खेले गये परिणामों के आधार पर हल्द्वानी टीम के प्रथम राऊंड लीग मैच के अनुसार 25 अंक, रामनगर टीम के दो टीमों के विरूद्ध लीग मैच खेलने के ऊपरांत 35 अंक जबकि नैनीताल टीम एक राउंड लीग मैच खेलने के उपरान्त 0 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। कल प्रातः भारत राष्ट्र के सवतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन उपरान्त सभी शेष लीग व फाइनल मैच खेले जाएंगे, यदि किसी कारण वर्षा से खेल रोकना पड़ता है, एसी स्थिति में लीग मैचों के अकों के अधार पर विजेता व उपविजेता घोषित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण, समापन समारोह के मुख्य अथिति आई सर्जन डाक्टर समीर वर्मा, वेदांता नेत्रालय, हल्द्वानी द्वारा किया जाएगा।