उत्तराखण्ड
चोरगलिया के जंगलों में कंम्बिग के दौरान 2000 लीटर लाहन नष्ट कर 01 व्यक्ति को किया गिरफतार।
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, अभिनव चौधरी क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा जौलाशाल के जंगलों कमिंग की गई तो जंगलों में अवैध रूप से भट्टी लगाकर कच्ची शराब खाम का निर्माण कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
मौके पर संचालित भट्टी को नष्ट कर भट्टी उपकरणों को कब्जे पुलिस लिया गया तथा लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया ।
पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोरगलिया में एफ0 आई0 आर0 नंबर 85/ 2022 धारा 60(i),D,E/72 आवकारी अधीनियम बनाम गुरनाम सिंह पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम श्री हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया का0 नरेंद्र राण। का0 चालक दिनेश लाल