उत्तराखण्ड
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर हल्द्वानी के प्रांगण में आयोजित घुघुतिया प्यार के पांचवे दिन में मेले में काफी भीड़ उमड़ी।,,
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर हल्द्वानी के प्रांगण में आयोजित घुघुतिया प्यार के पांचवे दिन में मेले में काफी भीड़ उमड़ी। जहां एक और खेलकूदो की धूम रही वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी रही आज से 40 50 साल पहले जो पर्वतीय समाज को एकजुट करने का सपना संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुफाल जी ने देखा आज वह पूरा होते हुवे दिखाई दे रहा हैं ।आज की प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम पुरस्कार रोशिता परगाईप्रथम ,परिधि जैन द्वितीय ,रितिका ठाकुर तृतीय , दिव्यांशी पांडे को सांत्वना पुरस्कार मिला इसी क्रम में बाल वर्ग में प्रथम पुरस्कार धैर्य जोशी ,द्वितीय पुरस्कार सोना सानवी, तृतीया पुरस्कार लक्षिता डंगवाल, सांत्वना पुरस्कार तेजस लोहानी ,किशोर वर्ग में गौरव शर्मा प्रथम स्थान, आयुष शर्मा द्वितीय स्थान, काव्य सनवाल तृतीय स्थान पर रहे। युवा वर्ग में माया बोरा ने स्पेशल पुरस्कार प्राप्त किया। शंख बजाओ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान गौरव शर्मा द्वितीय स्थान निकित बिष्ट तृतीय स्थान शौर्य अधिकारी ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान चिराग नेगी द्वितीय स्थान अभय तिवारी और तृतीय स्थान पवन पंत ने प्राप्त किया । इसके बाद कवि सम्मेलन में आए हुए सभी सम्मानित कवियों ने अपनी विभिन्न कविताओं से सभी को बहुत ही आनंदित किया।
आज के स्टार नाइट कलाकारो मे लोकगायक ललित मोहन जोशी एवं दीपा नगरकोटी ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।
आज के शाम के मुख्य अतिथियों में हल्द्वानी विधायक सुमित हरदियेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन वर्मा, उत्तराखंड क्रांति दल के नेता भूवन चंद्र जोशी, मीमांसा आर्य , पूरन रौतेला रहे। मंच संचालन महासचिव मुकेश शर्मा एवं योगेश अधिकारी ने किया।आज कार्यक्रम को सफल बनाने मैं अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर तिवारी,हुकुम सिंह कुंवर ,हेमंत सिंह बगड़वाल,भुवन जोशी, एन बी गुणवंत, बी डी पाठक, देवेंद्र तोलिया,त्रिलोक बनोली,चंद्र शेखर परगाई,शोभा बिष्ट,नीमा भट्ट,कमल जोशी,रत्ना श्रीवास्तव,मधु सांगुडी,पुष्पा संबल, ,तरुण नेगी,स्मित तिवारी,योगेश अधिकारी , ललित बिष्ट, भगवान चुफाल,गोपाल बिष्ट,बिपिन बिष्ट,कैलाश जोशी, पूरन भंडारी,हेम भट्ट,नीरज जोशी ,रवि राणा ,मोहन पाठक,कमल किशोर, शैलेंद्र दानू, भोपाल बिष्टआदि अनेकों लोग शामिल थे,