Connect with us

Uncategorized

आशा वर्करों के सम्मेलन में भट्ट ने दिए टिप्स ,बोले रीढ़ है आशा वर्क्स …

आशा सम्मेलन के अवसर पर मुख्यचिकत्साधिकारी नैनीताल डाo हरीश चंद्र पंत के निर्देशो के क्रम मै निक्षय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 158 आशाओं एवंम अन्य लोगों के एक्सरे किये गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश भट्ट जी उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवन परिषद उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी स्वयं का।एक्सरे करवा कर जागरूकता का संदेश आम जन मानस को दिया गया साथ ही इस अवसर पर पूर्व निदेशक डाo ललित मोहन उप्रेती जी द्वारा भी अपना एक्सरे करवाया गया इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाo एनo सीo तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाo कुमुद पंत, डाo राजेश ढकरियाल, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नैनीताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page