उत्तराखण्ड
राष्ट्र के प्रति आपने कर्तव्यों को पूर्ण करने के लिये प्रत्येक नागरिक आपने नागरिक अधिकारों का प्रयोग कर लोक तंत्र को मजबूत बनाये -हरीश नारंग
अजय सिंह देहरादून
देहरादून. आज चखुवाला में जागरूक मतदाता मंच के तत्वाधान में श्री राम मंदिर चखुवाला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस अवसर पर सभी को जागरूक करने के उदेश्य से मतदान के निमित्त शपथ दिलाई गई इस अवसर पर बोलते हुऐ अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि लोक तंत्र कि मजबूती व मजबूत सरकार जो देश के विकास को आगे लें जाती है और देश को मजबूत बनाती है उसे चुनना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोक तंत्र के पर्व में मतदाता के रूप में मतदान कर आपनी आहुति अर्पित करें वहीँ इस अवसर पर उत्तराखंड पंजाबी माह सभा के प्रदेश माह मंत्री ने कहाँ कि यह लोक तंत्र कि ताकत है कि प्रत्येक नागरिक को ये अधिकार है कि वह आपने विवेक से उचित सरकार को चुन सकता है और प्रत्येक 5वर्षो के उपरांत वोट डाल कर आपने को गौरवान्वित करता है और प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि वह मतदान में भाग लें कर लोक तंत्र के पर्व में आपनी सह भागिता दें कर आपनी आपनी आहुति आवश्य डाले इस अवसर पर राहुल लारा सतीश कपूर सौरव डोभाल सतेंद्र भंडारी सचिन सोंधी कृष्ण गोपाल रुहेला अमित वर्मा राहुल सोनकर लक्ष्मी पाल विनोद ध्यानी चन्दर मोहन अरोड़ा संदीप गुप्ता कुलदीप काला सुरेश शा ह दीपा शा ह अरुण शा ह रवि शर्मा मीना शर्मा श्याम सुन्दर अनस बेग आदि मौजूद थे