उत्तराखण्ड
मतगणना कार्य को त्रुटिरहित ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी कॉलेज में चल रही चुनाव मतगणना से सम्बन्धित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंडलायुक्त
हल्द्वानी , मण्डलायुक्त दीपक रावत,डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने संयुक्त रूप से सोमवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत मतगणना कार्य को त्रुटिरहित ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी कॉलेज में चल रही चुनाव मतगणना से सम्बन्धित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्री रावत ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कार्यो को स्वच्छ एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाये,। उन्होंने कहा कि डेटा कम्पाइल करने में भी अनुभवी व्यक्तियों का लगाया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उम्मीदवारों, निर्वाचन आयोग से अधिकृत व्यक्तियों को ही मतगणना केन्द्रों में नियमानुसार प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को पूरी पारदर्शिता व कुशलता से सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि वीवीपैट की पर्चीयों की गणना हेतु सम्बन्धित क्षेत्र को जालियों से (पिंजरा टाइप) कवर किया जाये ताकि पर्चीयॉ किसी भी दशा में इधर-उधर बिखर न सकें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से यातायात हेतु रूट डायवर्ट होने की दशा में आम जनता को पहले से ही सूचित करना सुनिश्चित करें। मतगणना तीन तरह से की जायेगी जिसके अन्तर्गत ईटीपीबीएस की स्क्रीनिंग, पोस्टल बैलेट तथा ईवीएम से मतगणना सम्पन्न होगी। इसके अलावा उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी कैमरे व कक्ष में लगी मतगणना की टेबले व अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होेने समस्त रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये है कि मतगण्ना की चक्रवार परिणाम की सीट मीडिया सेन्टर को ससमय उपलब्ध कराये। साथ ही उन्होेने उम्मीदवारों द्वारा ईवीएम निगरानी हेतु नियुक्त किये गये अभिकर्ताओं से भी बात की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, गौरव चटवाल, योगेश मेहरा, सहित नोडल अधिकारी मौजूद थे।