Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 174 स्वास्थ्य शिविरों में 10,636 लोगों की जांच, निशुल्क स्क्रीनिंग और टीकाकरण जारी,,

नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के छठे दिन 174 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिनमें 10,636 लोगों की निशुल्क जांच की गई। जांच में 4,041 व्यक्तियों की हाईपरटेंशन, 3,755 महिलाओं की डायबटीज, 138 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर, तथा 1,384 लोगों के ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। 537 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की गई और 263 लोगों का टीकाकरण भी किया गया। इसके अलावा 1,233 लोगों की टीबी जांच की गई और 33 निश्चय मित्र बनाए गए। दिव्यांगों के लिए 40 प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।अब तक कुल 35,546 स्क्रीनिंग कैंप और 5 स्पेशलिटी कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में कुल 17,568 लोगों की हाईपरटेंशन, 16,449 लोगों की डायबटीज, 155 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर, 3,711 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच, 8,686 लोगों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, 4,075 महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, और 4,031 किशोरियों की मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के लिए परामर्श सहित स्वास्थ्य जांच हुई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. सी. पंत ने बताया कि शिविर सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित हैं। 23 सितंबर को सीएचसी रामगढ़ में स्पेशलिटी शिविर का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएं और समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता के संदेश को बढ़ावा दें।यह अभियान निःशुल्क जांच, उपचार, रक्तदान, टीबी और मानसिक रोगों की जांच, डेंगू-मलेरिया एवं कुष्ठ रोग से बचाव के लिए परामर्श, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओं की प्रसवपूर्व जांच आदि पर केंद्रित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page