Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल और हल्द्वानी में हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह में नमाज अदा कर अल्लाह से देश व दुनिया में शांति और भाईचारे की प्रार्थना,,

नैनीताल/हल्द्वानी : ईद-उल-फितर के मौके पर उत्तराखंड के नैनीताल और हल्द्वानी में हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह में नमाज अदा कर अल्लाह से देश व दुनिया में शांति और भाईचारे की प्रार्थना की। फ्लैट्स मैदान (नैनीताल) और हल्द्वानी ईदगाह में सुबह से ही रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां सामूहिक नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में सुबह की सुनहरी धूप के बीच ईद की नमाज का आयोजन किया गया। जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि रोजेदारों ने अल्लाह से दुआ की कि देश में सुख-शांति बनी रहे और लोगों के बीच प्रेम व एकता कायम रहे। नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई, जिसके चलते पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अन्य धर्मों के लोगों के साथ ईद की खुशियां बांटीं। गले मिलकर बधाइयाँ दी गईं और मिठाइयाँ खिलाकर प्यार भरा संदेश दिया गया।

हल्द्वानी ईदगाह में भी ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। हजारों की तादाद में पहुंचे रोजेदारों ने अल्लाह के सामने हाथ फैलाकर अपने गुनाहों की माफी मांगी और देश में अमन-चैन की दुआ की। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को ईद मुबारक कहकर भाईचारे का संदेश दिया।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page