Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के लालकुआं में मंत्री रेखा आर्या ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, गोला नदी के भूकटाव का स्थाई समाधान का आश्वासन,

नैनीताल जनपद के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आपदा प्रवाहित क्षेत्रों का रविवार को महिला कल्याण, बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण और जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने स्थलीय निरीक्षण किया। भारी बारिश और गोला नदी के जलस्तर बढ़ने से हुए नुकसान का मंत्री ने विस्तार से जायजा लिया।

मंत्री ने विशेष रूप से बिंदुखत्ता के इंद्रानगर क्षेत्र में गए, जहां मानसून के दौरान गोला नदी से ग्रामीणों की कृषि भूमि और भवनों को नुकसान हुआ था। प्रभावित ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए उन्होंने कहा कि गोला नदी से होने वाले हर साल के भूकटाव की समस्या का स्थायी समाधान करना आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्या के समाधान के लिए कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के माध्यम से प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने उप जिलाधिकारी लालकुआं, अधिशासी अभियंता सिंचाई और वन विभाग के अधिकारियों से नुकसान और सुरक्षा कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि तात्कालिक भूकटाव रोकथाम के लिए 38 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त वन विभाग, सिंचाई विभाग और ब्रिडकुल की संयुक्त टीम स्थाई समाधान के लिए निरीक्षण कर चुकी है।

अधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री ने कहा कि गोला नदी से भूकटाव रोकने के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्यों को जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी रेखा कोहली, अधिशासी अभियंता दिनेश रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, बीडीओ तनवीर असगर और भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page