उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में बन्दियों द्वारा उपकारागार के अन्दर गमले बनाये जाने का व्यावसायिक प्रशिक्षण इकाई का उद्घाटन किया ।
हल्द्वानी – माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय श्री विपिन सांघी एवं वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र जोशी द्वारा उपकारागार हल्द्वानी में बन्दियों द्वारा उपकारागार के अन्दर गमले बनाये जाने का व्यावसायिक प्रशिक्षण इकाई का उद्घाटन किया गया। जिसमे छोटे-छोटे समूह मे बन्दियों का चयन कर उनको गमले के निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। उपकारागार में निरूद महिला बन्दियों हेतु 15 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया गया। जिसमें 15-15 महिला बन्दियों के समूह बनाकर जिला उद्योग विभाग के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जेल अधीक्षक सतीश कुमार सुखीजा द्वारा मा. न्यायाधीश को यह भी जानकारी दी गई कि आई.सी.आई.सी.आई. फाउन्डेशन और एक्सक्युशिप ग्रोथ व एनजीओ अरदास समाज कल्याण फाउन्डेशन के सहयोग से उपकारागार मे निरूद्व बन्दियों को एल.ई.डी. लाईट निर्माण के उत्पादन प्रशिक्षण, कम्प्यूटर व फर्नीचर निर्माण के प्रशिक्षण में अधिकतम बन्दियों को प्रशिक्षण का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर एलईडी लाईट उत्पादन इकाई का शुभारम्भ भी किया गया। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण बन्दियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार की दिशा मे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा।
इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश ने उपकारागार में निरूद्व बन्दियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा तत्काल निराकरण किया। इस अवसर पर 12 बन्दियों द्वारा जिनका कोई पैरोकार व अधिवक्ता नही था उनके प्रार्थना पत्र दिये जाने पर तत्काल निशुल्क विधिक सहायता के अन्तर्गत निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने के निर्देश भी जारी किये गये। इस अवसर पर उपकारागार में विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया, शिविर में महिला बन्दियों द्वारा दहेज कुप्रथा व नशा मुक्ति जैसी सामाजिक बुराईयां नाटक का मंचन किया तथा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र जोशी द्वारा जेल अधीक्षक द्वारा उपकारागार के अन्दर बन्दियों के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए शिविर मंे महिला बन्दियों के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे विवेक द्विवेदी, सचिव तहसील विधिक सेवा समिति हल्द्वानी के विशाल गोयल, जेल अधीक्षक सतीश कुमार सुखीजा, प्रभारी कारापाल, रामपाल सैनी के साथ ही जेल में निरूद्व बंदी उपस्थित थे।