Connect with us

उत्तराखण्ड

वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एच०एस०आर०पी०) न लगाने के सम्बन्ध में परिवहन विभाग ने 572 चालान किये गये तथा 253 वाहनों को किया निरूद्ध ,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में हल्द्वानी सम्भाग के अन्तर्गत परिवहन कार्यालय हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, रूद्रपुर एवं टनकपुर के प्रवर्तन दलों द्वारा आज दिनांक 03.04.2025 को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट न लगाने के अभियोग में विशेष अभियान संचालित किया गया। चैकिंग अभियान में टैक्सी / मैक्सी, ट्रक, बस, मोटरसाईकिल, कार आदि वाहनों में अन्य अभियोगों के साथ-साथ एच०एस०आर०पी० न लगाने व अन्य फैंसी /अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाकर वाहन संचालन के सम्बन्ध में विशेष प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान हल्द्वानी सम्भाग में कुल 572 चालान किये गये तथा 23 वाहनों का निरूद्ध किया गया।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डा० गुरदेव सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि हल्द्वानी सम्भाग में 253 वाहनों के हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एच०एस०आर०पी०) न लगाने/अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाकर वाहन संचालन करने के सम्बन्ध में प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, जिसमें हल्द्वानी में 30, रामनगर 30, रूद्रपुर में 109, काशीपुर 53 एवं टनकपुर में 31 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि वाहनों में एच०एस०आर०पी० नम्बर प्लेट न लगाना मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन है। अतः सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एच०एस०आर०पी०) लगाया जाना अनिवार्य है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा वाहन स्वामियों / चालकों से वाहनों में निर्धारित हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एच०एस०आर०पी०) लगाने तथा फैंसी / अनाधिकृत नम्बर प्लेट न लगाने की अपील की गयी है।

इस अभियान के अन्तर्गत हल्द्वानी में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक, आशुतोष डिमरी, सहायक उप निरीक्षक रामचन्द्र, गिरीश काण्डपाल तथा रामनगर में परिवहन कर अधिकारी जगदीश चन्द्र एवं सहायक उप निरीक्षक गोविन्द फर्त्याल, टनकपुर में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, परिवहन कर अधिकारी श्री प्रमोद चौधरी, उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, रूद्रपुर में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा, परिवहन कर अधिकारी ए०पी० गुप्ता, विमल उप्रेती, मुकुल अग्रवाल, तारकेन्द्र वैष्णव एवं सहायक उप निरीक्षक गोकुल सुप्याल, मनोज भण्डारी उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय काशीपुर में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र बहादुर, परिवहन कर अधिकारी नन्दन आर्या, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार आदि सम्मलित रहे सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी सम्भाग,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page