उत्तराखण्ड
भवाली में विधायक ने स्वास्थ्य महानिदेशक से सीएचसी में डॉक्टर भेजने की मांग की,,
यू एस सिज़वाली भीमताल
सीएचसी का निरीक्षण कर सुविधाओ का लिया जायजा
भवाली। शनिवार को विधायक सरिता आर्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने सीएचसी में डॉक्टरों की कमी से हो रही परेशानी के बारे में बताया। विधायक सरिता ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड डॉ तारा आर्या को फोन कर सीएचसी में डॉक्टर भेजने की मांग की। जिस पर महानिदेशक ने मांग के लिए पत्र भेजने को कहा गया। वही डॉक्टरों ने एम्बुलेंस चालक की मांग की गई। आरएएस द्वारा बनाये भवन को सीएचसी को हैंडओवर करने की मांग की। जिस पर विधायक ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन कर जल्द भवन को हैंडओवर करने को कहा गया। कहा कि अधिकारियों ने सही से भवन का काम नही कराया है। छत लीकेज है टाइल नही लगी है। उन्होंने अधिकारियों से भवन को ठीक कराने कर अस्पताल को हैण्डओर करने को कहा गया। विधायक ने डॉक्टरों को हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान विधायक सरिता आर्या, मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वेती, पवन भाकुनी, सुनील कुमार, नरेश पाण्डे, मुकेश गुरुरानी, प्रकाश आर्या, भुवन आर्या, कंचन साह, तनुजा बगडवाल आदि रहे।