Connect with us

उत्तराखण्ड

24 घण्टे में थाना तल्लीताल पुलिस ने किया डकैती की वारदात का खुलासा

24 घण्टे में थाना तल्लीताल पुलिस ने किया डकैती की वारदात का खुलासा

दिनांक 03.04.2022 को वादी मोहित पुत्र हीरालाल, निवासी ग्राम निमचा शाहजहांपुर थाना जेवर, जिला उत्तर प्रदेश हाल पता-सेक्टर-8 थाना सेक्टर-08 जिला फरीदाबाद (हरियाणा) ने थाना तल्लीताल में आकर तहरीर दी कि दिनांक 03.04.22 की रात्रि को भवाली रोड पर 3-4 लोगों द्वारा उसकी कार डस्टर को हाथ से इशारा देकर रोका गया उसके बाद उनके द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसके पास मौजूद 2500 रुपये की नगदी तथा उसकी डस्टर कार छीनकर भाग गए जिस सम्बन्ध मे थाना तल्लीताल में मुकदमा fir नंबर – 21/2022, धारा 392 भादवि (लूट) की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की उपरोक्त सनसनीखेज वारदात के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के द्वारा लूट का प्रयास करने वालों को गिरफ्तारी हेतु श्री संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं श्री रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में जनपद की एसओजी एवं थाने की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीसीटीवी फुटेज को गहनता के साथ खंगाला गया तथा ठोस साक्ष्यो के आधार पर घटना में सम्मिलित लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अभि0 अभिलेश टम्टा, पुत्र-महावीर प्रसाद टम्टा, निवासी दमुवाढुंगा जवाहर ज्योति हिमालयन कॉलोनी, थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष को आज गिरफ्तार किया गया। साथ ही लूट की उपरोक्त घटना में शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए वादी की डस्टर कार न0 HR-51-AW-3737 व वादी से लूटे गए 2500 रुपयों में से 1000 रुपये एवं आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद की गई। पुलिस की गहन पूछताछ के दौरान उपरोक्त लूट की घटना में सम्मिलित प्रकाश में आये अन्य 0आदि 4 अभियुक्तों गणों की तलाश जारी है। लूट की घटना में अन्य चार अभियुक्त गणों की संलिप्तता के आधार पर लूट की धारा 392 आईपीसी का लोप कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-395/412/34/120 (बी) भादवि (डकैती) की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी है। थाना प्रभारी रोताश सिंह उप निरीक्षक त्रिवेदी प्रसाद जोशी उप निरीक्षक केवलानंद पाठक महिला उप निरीक्षक बबिता हेड कांस्टेबल संदीप नेगी आरक्षी दीपक उपाध्याय कॉन्स शिवराज राणा कॉन्स अमित कुमार कॉन्स संदीप पांडेय एस ओ जी प्रभारी नंदन सिंह किशन चंद शर्मा सर्विलांस सेल नैनीताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page