उत्तराखण्ड
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हल्द्वानी के काष्ठकला के महारथी जीवन चंद्र जोशी के बारे में प्रेरणादायक कहानी साझा की,
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रविवार को कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत लामाचौड़ मंडल के बूथ संख्या 170 हिम्मतपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता महेश शर्मा के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 122 में संस्करण को कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
रविवार को अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं सहित लामाचौड़ मंडल के बूथ संख्या 170 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और इसके पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हल्द्वानी के काष्ठकला के महारथी जीवन चंद्र जोशी के बारे में प्रेरणादायक कहानी साझा की। इसके बाद अजय भट्ट ने कठघरिया स्थित श्री जीवन चंद्र जोशी जी के आवास में पहुंचकर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। अजय भट्ट ने कहा कि बचपन में जीवन चंद्र जोशी जी पोलियो की चपेट में आ गए थे लेकिन उन्होंने अपनी शारीरिक चुनौतियों को कभी अपनी उड़ान में बाधा नहीं बनने दिया। और पहाड़ों में पाए जाने वाले चीड़ के पेड़ की सूखी छाल पर ऐसी जीवंत कलाओं को मूहर्त रूप दिया जिसकी सराहना यही नहीं विदेशों तक हुई । उनकी इस अनूठी कला के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा उन्हें सीनियर फैलोशिप से सम्मानित किया है । वह भारत के पहले कलाकार हैं जिन्होंने चीड़ की छाल पर कलाकारी के लिए प्रतिष्ठित सम्मान पाया है। श्री भट्ट ने कहा कि श्री जीवन चंद्र जोशी जी का जीवन हमको यह प्रेरणा देता है की परिस्थितियों चाहे कैसी भी हो लेकिन संघर्ष और त्याग और मेहनत के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है आज वह न केवल आत्मनिर्भर है। बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी बन चुके हैं।
