उत्तराखण्ड
नौकुचियाताल-भीमताल पर्यटन सड़क पर सुधार कार्य शुरू होगा,
नौकुचियाताल-भीमताल को जोड़ने वाली 6 किलोमीटर लंबी पर्यटन सड़क के सुधार का रास्ता अब साफ हो गया है। लंबे समय से जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ी इस सड़क के डामरीकरण और ड्रेनेज सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है।सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से पहलनगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी लगातार इस सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर प्रयासरत थे। खासकर किलोमीटर संख्या 3 पर गहरे गड्ढों और बड़े नुकसान की वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। इसी मुद्दे को बृजवासी ने हाल ही में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में प्रमुखता से उठाया।विभागीय कार्रवाई और निविदा प्रक्रियासमीक्षा बैठक के बाद लोक निर्माण विभाग ने पहल करते हुए क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत हेतु निविदा आमंत्रित कर दी है। विभागीय अधिकारी मनोहर सिंह ने जानकारी दी कि किमी 3 पर डामरीकरण कार्य हेतु निविदा 4 अक्तूबर को खुलेगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।6 किमी सड़क पर ड्रेनेज सुधार की योजनाबृजवासी के अनुसार विभाग ने न केवल किमी 1, 2 और 3 पर डामरीकरण को सहमति दी है, बल्कि पूरी 6 किलोमीटर सड़क पर ड्रेनेज सुधार की योजना भी बनाई जा रही है। इससे बरसात में होने वाले नुकसान और जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।स्थानीय जनता को राहतसड़क सुधार की यह पहल पर्यटन और स्थानीय आवागमन दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। नौकुचियाताल और भीमताल के बीच यात्रा करने वाले पर्यटक और स्थानीय नागरिक लंबे समय से सड़क सुधार की मांग कर रहे थे। आगामी कार्यों से यात्रियों को अब सुविधाजनक और सुरक्षित मार्ग मिलने की उम्मीद जगी है।
















