उत्तराखण्ड
सिख फेडरेशन हल्द्वानी का जिला अधिकारी से महत्वपूर्ण मिलन,,
पवनीत सिंह बिंद्रा,
हल्द्वानी,,,,सिख फेडरेशन हल्द्वानी का प्रतिनिधि मंडल आज 6 दिसंबर 2025 को जिला अधिकारी नैनीताल से उनके कैंप कार्यालय हल्द्वानी में मिला। इस बैठक में संगठन ने दो प्रमुख मांगें रखीं, जो लंबे समय से चली आ रही संस्थागत विवादों से जुड़ी हैं।
खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में चुनाव की मांगप्रतिनिधि मंडल ने खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रबंधन समिति के चुनाव तत्काल संपन्न कराने की मांग की। यह संस्था पिछले 12 वर्षों से प्रशासक के संचालन में है, जिसके कारण सिख समाज इसे अपने नियंत्रण में लाने का प्रयासरत है।
संगठन का कहना है कि चुनाव से संस्था सिख समुदाय के हाथों में आकर बेहतर प्रगति करेगी। श्री गुरु तेग बहादुर टावर को खाली कराने की अपीलदूसरी मांग श्री गुरु तेग बहादुर टॉवर को उत्तराखंड पुलिस के जवानों से खाली कराने की रही, जो वर्तमान में पुलिस कब्जे में है। सिख फेडरेशन ने जिला अधिकारी से इस पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
यह मुद्दा श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जुड़े लंबित विवादों का हिस्सा प्रतीत होता है। यह मुलाकात सिख समुदाय की संस्थाओं के स्वायत्त संचालन के लिए सिख फेडरेशन के निरंतर संघर्ष को दर्शाती है, जिसमें पूर्व में विभिन्न अधिकारियों से भी ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। जिला अधिकारी की ओर से मांगों पर क्या कार्रवाई होगी, इसकी प्रतीक्षा बनी हुई है।
















