उत्तराखण्ड
करवा चौथ पर महिला कार्मिकों को अवकाश, उत्तराखण्ड सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय,
उत्तराखण्ड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ पर्व के अवसर पर प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं विभिन्न शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। यह अवकाश केवल महिला कर्मियों के लिए होगा।इस निर्णय के तहत प्रदेश के सभी संबंधित विभागों, जिलाधिकारियों, शिक्षा परिषद व सूचना आयोग सहित अन्य संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही और प्रचार-प्रसार के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि इस पर्व का सम्मान बन सके और महिला कर्मचारी अपने पारिवारिक व सांस्कृतिक कर्तव्यों का पालन श्रद्धापूर्वक कर सकें।यह अवकाश 10 अक्टूबर, शुक्रवार को लागू होगा और राज्य शासन द्वारा इसे महिला कर्मियों के लिए विशिष्ट अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है। इस अवसर पर सभी विभागों को इस सूचना की व्यापक रूप से विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना देने के निर्देश भी दिये गए हैं।इससे पूर्व प्रदेश में इस प्रकार का खास अवकाश महिला करवा चौथ को समर्पित पहली बार दिया जा रहा है, जिससे महिलाओं को सामाजिक व सांस्कृतिक पर्वों को मनाने में सुविधा होगी।
















