Uncategorized
पंतनगर विश्वविद्यालय में ‘इम्पैक्ट-2026’ अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ,,
असलम कोहरा पंतनगर
पंतनगर। जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और डीएम पीडिया, नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में दो-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘इम्पैक्ट-2026’ का शुभारंभ प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका से डॉ. कृष्णा निमोली तथा सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधिक प्रतिनिधि डॉ. मनोज गोरकेला उपस्थित रहे। अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. एस.एस. गुप्ता ने की। कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह तथा संचालन समिति सदस्य डॉ. गुलशन श्रीवास्तव भी मंच पर रहे। अतिथियों ने कॉन्फ्रेंस स्मारिका का विमोचन किया।डॉ. कृष्णा निमोली ने रिमोट सेंसिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुसंधान तभी सार्थक है जब समाज हित में उपयोग हो। उन्होंने साइबर क्राइम, साइबर सिक्योरिटी और हैकिंग से जुड़ी विधिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी तथा आईटी क्षेत्र में करियर संभावनाओं पर चर्चा की। डॉ. एस.एस. गुप्ता ने कहा कि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों से शोध के नए आयाम खुलते हैं।कॉन्फ्रेंस में 850 शोध पत्र प्राप्त हुए। 12 तकनीकी सत्रों में ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, रोमानिया, कजाकिस्तान आदि देशों से विशेषज्ञ ऑनलाइन अध्यक्षता और व्याख्यान दे रहे हैं। समन्वयक डॉ. अशोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


























