उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की बेटी हूं इस राज्य को ऐसे नहीं लूटने दूंगी प्राणों की आहुति देकर राज्य का निर्माण हुआ है ,भावना पांडेय
उत्तराखंड की बेटी हूं एक आंदोलन कारी हूं और आंदोलन कारी की बेटी हूँ अब सहन नहीं होता है इस उत्तराखंड का पतन ,आज जिन मेरी माँ बहनों ने इस उत्तराखंड राज्य बनने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और उनके प्राणों के त्याग से इस उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ ,पर आज उत्तराखंड की दशा और दूर दशाओं का कौन जिम्मेदार है आज उत्तराखंड 13 जिलों की हालत को देख कर रोना आता है कि कांग्रेस और भाजपा ने यहाँ की जनता के छल कपट किया है आज जिस तरह युवा को दर दर भटकना पड़ रहा है इसका जिम्मेदार कौन है राज्य किस लिए बना था स्थानीय लोगों 70 %रोजगार मिलेगा पर सब कुछ उसके विपरीत हुआ उत्तराखंड राज्य की असफलता का जिम्मेदार कौन है नेताओं एवम अफसरों ने इस राज्य को लूटा है आज कर्मचारियों को आवाज के धरने पर बैठना पड़ रहा है भोजन माताओ को सिर्फ 500 रुपये पगार दे कर मजाक उड़ाया जा रहा ,मैं इन नेताओं से पूछना चाहती हूं कि अपनी पत्नियों को 500 रुपये दे कर घर चलवा कर दिखाओ तो पता चलेगा कि घर कैसे चलता है ,उपनल कर्मचारियों के लिए माननीय उच्च न्यायालय ने इन कर्मचारियों के निमितिकरण एवम उनकी माँगो को सरकार को फटकार लगाई थी पर उस पर भी सरकार अमल नहीं कर रही हैं आज उत्तराखंड के लिए तीसरा विकल्प तैयार है जनता कैबनेट पार्टी ,जो एक क्रेन के साथ खड़ी होगी इन नेताओं की गाड़ियों को प्रदेश से खदेड़ा जाएगा ,एक सोच एक लक्ष्य के साथ पार्टी का निर्माण होगा जो बुनयादी रूप से इस उत्तराखंड को मजबूत करेगी आज इन दोनो पार्टियों ने इस उत्तराखंड प्रदेश को खोखला कर दिया है इसका जिम्मेदार कौन जनता इस विधान सभा चुनाव में देगी ,जनता कैबिनेट पार्टी सिर्फ जनता की पार्टी होगी ,आज इस पार्टी का जन्म हो चुका है चुनाव आयोग की मोहर लग चुकी हैं अब चुनाव में जनता की मोहर लगनी ,मेरा चुनाव सिम्बल ही इन नेताओं को जवाब देगा,